
उत्तराखंड (देहरादून) 2 अगस्त 2025: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ ही शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अनंतिम आरक्षण निधारित कर दिया है। देहरादून और टिहरी जिला पंचायत का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया है। ऐसे में दून में भाजपा की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और टिहरी में सोना सजवाण की फिर अध्यक्ष पद पर पहुंचने की राह आसान मानी जा रही है।
पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव की ओर से जारी शासनादेश में अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला व बागेश्वर में अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित, चंपावत, चमोली, नैनीताल व उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित रखे गए हैं। पौड़ी, रुद्रप्रयाग व टिहरी में यह पद महिला आरक्षित, जबकि ऊधम सिंह नगर में पिछड़ा वर्ग और पिथौरागढ़ में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है। शासन ने अनंतिम आरक्षण के संबंध में 2 से 4 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित की हैं। 5 को आपत्तियों का निस्तारण होगा। आरक्षण का अंतिम प्रकाशन 6 को किया जाएगा।