
उत्तराखंड (हल्द्वानी) 2 अगस्त 2025: आनलाइन लूडों में लाखों हारने के बाद एक बीएससी की छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। कमरे से पुलिस को छात्रा द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने मरने की वजह आनलाइन लूडो गेम का जिक्र किया। जानकारी के अनुसार बरेली रोड निवासी 21 वर्षीय हर्षिता जोशी एमबीपीजी कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि उसके सके पिता प्रेमानंद जोशी जेल पुलिस अल्मोड़ा में तैनात हैं। बताया जा रहा कि हर्षिता आज शुक्रवार को घर पर अपनी मां व भाई के संग थी। दोपहर को हर्षिता का भाई व मां किसी काम से बाजार को चली गई थी और घर पर हर्षिता अकेली थी। जब वह थोड़ी देर बाद बाजार से काम खत्म कर घर वापस पहुंचे और कमरा खोलकर अंदर जैसे ही प्रवेश किया तो हर्षिता को फंदे से लटका देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।