
उत्तराखंड (देहरादून) 1 अगस्त 2025: दून के एक शख्स ने शाहजहांपुर की एक युवती से धोखाधड़ी से शादी कर उसके परिजनों से बीस लाख रुपए हड़प लिए। सास ने आरोपित दामाद के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामले में शाहजहांपुर की रहने वाली एक महिला ने अपने दामाद पंकज सैनी निवासी सहारनपुर के खिलाफ शिकायत देकर बताया कि आरोपित ने खुद को एक कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया। आरोपित ने उनकी बेटी को अपनी कम्पनी में बतौर सीईओ के पद पर सितम्बर 2021 में नियुक्त किया था। नियुक्ति के बाद वर्क फोम होम की बात कह कर कम्पनी के लिए घर से ही काम करने को कहा। आरोपित उनकी बेटी को जीएमएस रोड पुष्पांजलि एन्क्लेव की एक बडी कोठी मे ले गया और खुद को उस कोठी का मालिक बताया। आरोपित ने उनकी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए वे राजी हो गए। उसके पति थल सेना से 2022 में रिटायर्ड होने थे। जिन्हें फंड आदि रिटायरमेंट के समय मिलना था। आरोपित के कहने पर उन्होंने उसे बीस लाख रुपए भी अंदा किए। इसके बाद उनकी बेटी और आरोपित पंकज सैनी ने 22 अप्रैल 2022 को विवाह किया। शादी के बाद जब उनकी बेटी पंकज की कोठी पर पहुंची तो कोठी का असल मालिक आ गया और उसने उनके दामाद पंकज से कोठी खाली करने को कहा।
आरोपित ने रकम अदा करने के बहाने उनकी बेटी के कीमती गहने भी गिरवी रख दिए। हालांकि मालिक ने एक सप्ताह के अन्दर कोठी खाली करवा ली। तब उनकी बेटी को कोठी किराए पर होने का पता चला। इसके बाद आरोपित ने उनके परिवार के खिलाफ थाना पटेलनगर मे धोखाधड़ी का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया और मुकदमा वापस लेने के लिए ब्लेकमेल करने लगा। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने इस मामले मे फाइनल रिपोर्ट लगा दी। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि ठगी, ब्लैकमेलिंग के केस में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।