
उत्तराखंड (चकराता) 28 जुलाई 2025: जौनसार-बावर के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ग्राम हनोल निवासी महासू देवता मंदिर के प्रतिष्ठित राजगुरु परिवार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता अर्जित कर हैट्रिक जमाई। पंचायत चुनाव में चकराता ब्लाक की बीडीसी सीट चातरा से रीना राजगुरु निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर स्थानीय लोगों ने ढोल बाजे के साथ बीडीसी मेंबर का हनोल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
करीब 1200 ग्रामीण मतदाताओं की दो ग्राम पंचायतें चातरा-हनोल व पुरटाड पंचायत की बीडीसी सीट चातरा से पहली बार निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने का गौरव रीना राजगुरु ने प्राप्त कर रिकार्ड बनाया।
प्रसिद्ध श्री महासू देवता मंदिर हनोल के राजगुरु परिवार की शांठीबिल व पांशीबिल क्षेत्र में अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हनोल निवासी देवता के राजगुरु परिवार की बड़ी बहू रीना राजगुरु ने बीडीसी सीट चातरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन किया। एकल नामांकन के चलते विकासखंड चकराता के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 बीडीसी सीट चातरा से रीना राजगुरु निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित होने पर दो पंचायतों से जुड़े दस गांवों के लोगों ने ढोल बाजे के साथ जौनसारी तांदी नृत्य की प्रस्तुति से जीत की खुशी मनाई और सभी परिवारों में मिठाई बांटी।
निर्विरोध बीडीसी मेंबर रीना राजगुरु ने प्रसिद्ध महासू मंदिर हनोल में पूजा-अर्चना कर देवता से आशीर्वाद लिया। लगातार तीसरी बार पंचायत चुनाव में जीत की हैट्रिक जमाने वाले राजगुरु परिवार के सैकड़ों समर्थकों ने मंदिर प्रांगण में लोक नृत्य के माध्यम से देवता की स्तुति कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे।