
उत्तराखंड (हरिद्वार) 18 जून 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) परीक्षा-2024 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शारीरिक स्वास्थ्य एवं न्यूनतम शारीरिक अर्हता परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम और अन्य दिशा निर्देश आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। अभ्यर्थियों के लिए अधिक जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 के प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन परीक्षा की संशोधित आंसर की जारी कर दी है। आयोग की ओर से पूर्व में 14 मई 2025 को आंसर की जारी की गई थी। अभ्यर्थियों की ओर से आपत्तियां प्राप्त होने पर विषय विशेषज्ञों के परामर्श के बाद संशोधित आंसर की जारी की है। आंसर की आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है। जानकारी आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से दी गई है।