
उत्तराखंड (ऋषिकेश) 18 जून 2025: नगर पंचायत तपोवन ने 10 स्ट्रीट वेंडर्स को दुकान आवंटित की अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही जरूरतमंदों को स्वरोजगार का विकल्प मुहैया कराना नगर पंचायत की जिम्मेदारी है। मंगलवार को निकाय अध्यक्ष विनीता बिष्ट, ईओ अंजलि रावत ने सभासदों की उपस्थिति में स्ट्रीट वेंडर्स को दुकानें आवंटित की ईओ अंजलि ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को एंपावरमेंट ऑफ अर्बन स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत ये दुकानें आवंटित की गई हैं। प्रथम चरण में 10 वेंडर्स दो दुकानें दी गई है। अगले चरण में पात्र जरूरतमंदों को चिहिनत कर दुकानें आवंटित की जाएंगी। कहा कि तपोवन क्षेत्र में रेहड़ी, ठेलों के अव्यवस्थित संचालन के कारण यातायात जाम व व्यवस्था खराब होती है। वेंडिंग जोन विकसित होने से व्यवस्थाओं में भी सुधार हो सकेगा इस दौरान वार्ड एक के सभासद ज्योति भंडारी, नरेंद्र कैंतुरा वार्ड दो, आशा बिष्ट वार्ड चार, कर्मी सत्येंद्र थपलियाल, अमित नेगी, स्थानीय मकान भंडारी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।