
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) 18 जून 2025: केदारनाथ से दर्शन कर लौट रही मध्य प्रदेश की एक महिला की हृदय गति रुकने से मौत हो गई । यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिस बल ने तू मृतका के शव को गौरीकुंड पहुंचाया न वहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। सोमवार रात्रि ना साढ़े दस बजे सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने आपदा कंट्रोल रूप को सूचना दी कि मध्य प्रदेश निवासी सुमित्रा बाई (45) पत्नी रंग लाल की केदारनाथ से गौरीकुंड आते समय गौरीकुंड गेट पर अचानक तबियत बिगड़ गई है। सूचना पर डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सुमित्रा बाई को गौरीकुंड चिकित्सालय लाया गया यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार महिला की हार्ट अटैक से मौत की संभावना है। इसके बाद डीडीआरएफ की टीम महिला के शब् को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा तक लाई यहां से एम्बुलेंस के माध्यम से शव को सोनप्रयाग भिजवाय गया। मृतका के साथ उनके परिजन थे।