
उत्तराखंड (देहरादून) 22 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून महानगर (दक्षिण) में संचालित सभी शाखाओं में वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। बाल स्वयंसेवकों ने विविध शारीरिक प्रदर्शन, योग, दंड, नियुद्ध, गीत और घोष के माध्यम से संघ की मूल भावना का परिचय दिया।
निरंजनपुर स्थित माधवी शंकर सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में गुरु राम राय नगर स्थित चाणक्य शाखा के बाल स्वयंसेवकों का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ अभिभावकों, शिक्षक भी शामिल हुए। मुख्य वक्ता महानगर कार्यवाह सतेंद्र ने स्वयंसेवकों और अभिभावकों को संघ के कार्यों, उद्देश्य व समाज में उसकी सकारात्मक भूमिका के बारे में बताया। डीएवी पीजी कालेज की विधि संकाय की एचओडी डा. पारुल दीक्षित’ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाल स्वयंसेवकों में नैतिक मूल्यों, देशभक्ति और संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।