देहरादून- भाजपा के गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के दौरानकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूृद रहेंगी।जबकि हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावतअपने नामांकन के दिन बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा।
विदित है कि भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि घोषित कर दी है। गढ़वाल प्रत्याशी अनिल बलूनी का नामांकन 26 मार्च को होना है। उनके नामांकन को भव्य बनाने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पार्टी के नेताओं ने बताया कि 26 मार्च को अनिल बलूनी के नामांकन के दौरान पौड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी।