
उत्तराखंड (देहरादून) 1 अगस्त 2024: लड़ाई-झगड़े और गाली- गलौच के दौरान एक शख्स के गर्भविती महिला के पेट पर लात मारने से उसका गर्भपात हो गया।महिला के पति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दंपति को नामजद करते हुए जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नेहरू कालोनी निवासी राजीव चौधरी ने शिकायत देते हुए बताया कि दो दिन पहले बच्चे की छ्ट्टी के बाद वह दून कैमरेज स्कूल पुलिस लाइन लेने जा रहे थे। जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंचे वहां पर उनके पड़ोसी आनन्द तोमर व उनकी पत्नी सपना तोमर खड़ी थी। दोनों मौहल्ले में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते रहते हैं । ये उनसे खासतौर पर रंजिश रखते हैं, उन्हे देखते ही सपना तोमर ने गाली – गलौज शुरू कर दी।विरोध पर दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आनंद तोमर ने उनकी पत्नी शालू के पेट में लात मारी, जिस कारण उनकी पत्नी का दो माह का बच्चा मिस कैरेज हो गया। वे तत्काल शालू को उपचार के लिए दुन अस्पताल लाए। डाक्टर ने टेस्ट कराए और बताया कि बच्चे को बहुत नुकसान हुआ हैं,बचना मुश्किल है। कुछ देर अस्पताल में रखने के बाद डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड़ कराया और बताया कि बैबी मिस गैरिज हो गया है।दोनों आरोपित उन्हें धमकी देते रहते हैं कि उनके बड़े बदमाशों से संबंध हैं पुलिस नेआरोपित दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जरूरी जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।