
उत्तराखंड (रुड़की) 1 अगस्त 2024: ग्राम भारापुर भौरी गांव के समीप भौरी डेरा में एक मकान बारिश के कारण जमींदोज हो गया। इसके चलते एक दर्जन के करीब लोग मलबे में दब गये। मौके पर प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लगातार हो रही बारिश के बीच मकान के मलबे से सात लोगों को निकाला गया है। जिनमें दो बच्चों की मौत हो गयी और गम्भीर रूप से घायल है।पाँच घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
भारापुर के भोरी डेरा गांव में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है। बुधवार की देर शाम आयी तेज बारिश के दौरान जब वह अपने परिवार और आये मेहमानों के साथ घर में था। इसी बीच घर का बरामदा और दीवार भरभरा कर गिर पड़े। हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। शौर सुन कर ग्रामीण घटना स्थ्ल की ओर दौड़ पड़े और बचाव कार्य शुरू हो गया। सुचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गये। भारी बारिश के बीच चले बचाव अभियान में सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया गया। हादसे के समय घर में कुल नौ लोग थे।जिसमें से आठ और दस वर्ष के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोगों को गंभीर अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही दो लोगों को हल्की चोटें आई।
आनन फानन में गंभीर घायलों को पास के निजी अस्पताल और हायर सेंटर ले जाया गया। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बताया कि मकान गिरने की सुचना मिलते ही मौके पर टीम को राहत व बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। वह स्वयं भी मौके पर जा रहे हैं।जो भी प्रशासनिक स्तर से राहत व बचाव कार्य संभव होगा, वह किया जा रहा है। फिलहाल दो बच्चों की मौत होने की सूचना है। जबकि अन्य पांच घायलों को एंब्लेंस से निजी व सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है।