
उत्तराखंड (देहरादून)30 जुलाई 2024: अपने परिचित के कहने पर एक शख्स को 70 लाख रुपये उधार देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। रकम वापस मांगने पर दूसरे पक्ष ने उस पर पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बंगाली कोठी के रहने वाले सुनील जुयाल ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 30 मई को उसके एक परिचित महेन्द्र सिंह निवासी दन ने उसे अपने विश्वास में लेकर अपने दोस्त मानव शर्मा निवासी बडौल बागपत उत्तर प्रदेश (हाल निवासी दुन) को 70 लाख रुपये उधार दिलवाए थे। रुपये वापस मांगने पर मानव शर्मा ने देने से मना कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देते गाली-गलौच की। जिसमें उसके साथ अंकित राठी नाम का युवक भी शामिल था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत राजपुर थाने में दी । जिस पर आरोपितों को तीन जुलाई को थाने बुलाया गया। उसने एक शिकायत पांच जुलाई को सीएम पोर्टल पर भी की थी। राजपुर थाने में आरोपितों ने अपनी गलती मानते हुए एक सप्ताह के अन्दर रकम लौटाने की बात कही। इसके एक -दो दिनबाद आरोपितों ने उसे रकम देने के लिए राजपुर बुलाया और उसे अपने गाड़ी में बैठाकर रकम दिखाई पर दी नहीं। उस पर पिस्तौल तानते हुए उसके साथ मारपीट की और धमकाकर गाली -गलौच करने लगे।उन्होंने धमकी दी कि दोबारा रकम मांगी तो जान से मार देगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मानव शर्मा और अंकित राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।