
उत्तराखंड (देहरादून)30 जुलाई 2024: पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त कास्टेबल संजय कुमार का सोमवार को बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया। संजय कुमार लंबे समय से बिमार थे। वर्तमान में वह महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में उपचाराधीन थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दिवंगत संजय कुमार के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की । अस्पताल में दिवंगत संजय कुमार के परिजनों से मुलाकात कर पुलिस की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मृतक संजय कुमार वर्ष 2007 में आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हए थे। मई 2024 में जनपद चमोली से देहरादून स्थानान्तरण पर आए थे। दिवंगत संजय कुमार मूलरूप से ग्राम डेलना थाना झबरेडा हरिद्वार के रहने वाले थे।