
पहले भी चोरी की घटनाओं में आरोपी जा चुका जेल
उत्तराखंड (देहरादून) 25 जुलाई 2024: चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए राजपुर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से चोरी किए पन्द्रह हजार रुपये व सामान बरामद हुआ है। चोरी के मामले में आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है।
राजपुर पुलिस के अनुसार 20 अप्रैल को तिब्बती होम फांडेशन के प्रिसिपल ने शिकायत दी कि उनके कर्मचारी के डुगाल गांव राजपुर स्थित घर से खिड़की की जाली तोड़कर चोर 20 हजार रुपये चोरी कर ले गए। दूसरे मामले में 31 मई को राजपुर स्थित पशु चिकित्सालय की डॉक्टर दीप्ति अरोड़ा ने शिकायत दी कि उनके राजकीय पशु चिकित्सालय कार्यालय का ताला तोड़कर चोर अलमारी से दस हजार रुपए चोरी कर ले गए। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पूलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने चैकिंग के दौरान चौक बाजार से मकडैती गांव जाने वाली सड़क के पास से घटना को अंजाम देने वाले निखिल वर्मा उर्फ सोन् निवासी तरला आमवाला रायपुर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पासे से चोरी की पन्द्रह हजार रुपए की नगदी और एक आधार कार्ड बरामद हुआ।