
उत्तराखंड (देहरादून) 24 जुलाई 2024: संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर नर्सिंग में भर्ती में फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को सचिवालय में महासंघ के हरि कृष्ण बिजलवान की अगवाई में प्रतिनिधिमण्डल नें मुख्य सचिव को मांग पत्र सौपा। महासंघ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1455 पदों की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों ने फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाकर आवेदन किया है। स्वास्थ्य विभाग ने चयन की पूरी प्रक्रिया हो चुकी है । लेकिन फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई
इस मौके पर रवि सिंह, महिपाल सिंह, मीनाक्षी, प्रियंका सेमवाल, प्रवीण सिंह ,प्रमोद ,आदि लोग मौजूद थे।