
उत्तराखंड (देहरादून)24 जुलाई 2024: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों एक स्पाइडर मैन नजर आ रहा है. वह कभी सड़क पर भेलपूरी बेचता हुआ नजर आता है, तो कभी लोगों को पानीपूरी खिलाता है. आखिर कौन है यह स्पाइडर मैन और इतने सारे कैसे काम कर लेता है, आप भी जानना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर मिलियन व्यूज लाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले यह हैं सागर स्पाइडी. सागर ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वह बचपन से एक्टर बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही स्टंट की रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड की. इसी बीच उनका एक्सीडेंट हो गया और चोटिल होने के चलते उनका अकाउंट फ्रीज हो गया क्योंकि उन्होंने काफी वक्त तक ब्रेक ले लिया था और कोई भी वीडियो अपलोड नहीं हो पा रही थी. इसके बाद उन्होंने देखा कि जयपुर में एक स्पाइडर मैन लोगों के बीच जा रहा है और उसे काफी पसंद किया जा रहा है.
सागर ने कहा कि उसी से प्रेरित होकर उन्होंने देहरादून का स्पाइडर मैन बनने का फैसला लिया और फिर कॉस्ट्यूम को तैयार कर बन गया सागर स्पाइडी. जब देहरादून के लोगों ने सुपर हीरो को सड़कों पर गाड़ी चलाते, बर्गर, पानीपूरी बेचते देखा, तो वे हैरान होकर सोचने लगे कि काल्पनिक कैरेक्टर स्पाइडर मैन अमेरिका से देहरादून कैसे पहुंच गया? सागर स्पाइडी ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई करने के बाद एक नौकरी करना शुरू किया है. ऑफिस से छुट्टी होने के बाद वह अपने दोस्त के साथ रील बनाने लगे और आज उनकी एक-एक वीडियो कई मिलियन्स में जा पहुंच रही है.
मिला पूरे परिवार का सपोर्ट
सागर ने बताया कि वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहता था और एक्टिंग करना उन्हें पसंद है. उन्होंने कई प्रोग्राम भी किए और परिवार वालों ने उसका हमेशा साथ दिया है. वह भी चाहते हैं कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ जाए.
सागर ने कहा कि वह जब बाजार में निकलते हैं, तो चलते हुए लोग भी उन्हें रुककर देखने लगते हैं और सबकी नजर उनपर टिक जाती है. लोगों के अलग-अलग रिएक्शन होते हैं. कई लोग साथ में फोटो क्लिक करते हैं. सागर ने कहा कि कार्ट और दुकानदारों में हर कोई वीडियो बनाने के लिए राजी नहीं होता है. उन्हें भी कई चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं. सागर स्पाइडी के इंस्टाग्राम पर अभी लगभग 11 हजार फॉलोवर्स हैं लेकिन इनकी कई वीडियो पर मिलियन्स व्यूज गए हैं. कई रेस्टोरेंट संचालक उन्हें प्रमोशन के लिए भी बुलाते हैं.