देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज शुक्रवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दून विहार पेयजल योजना, जाखन व विजय कॉलोनी वार्ड की सड़कें और विभिन्न स्थानों पर पार्क निर्माण के लिए रू.690.79 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
इन योजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास- दून विहार में रू.430.00 लाख की लागत से कॉलोनी की वितरण प्रणाली पेयजल योजना। मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत रु.103.74 लाख की लागत से वार्ड नं0-07 जाखन की आंतरिक सड़कों का पुनः निर्माण कार्य। मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत रू. 46.21 लाख की लागत से वार्ड नं0-11 विजय कॉलोनी की आंतरिक सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य। शिप्रा विहार सैन्ट्रल पार्क में रू.24.99 लाख की लागत से आरबोरीकल्चर / सौन्दर्यारण का कार्य। शौर्य स्थल (वार मैमोरियल) चिड़बाग में रू.24.5 लाख की लागत से लैण्डस्केपिंग / आरबोरीकल्चर का कार्य। शौर्य स्थल (वार मैमोरियल) चिड़बाग में रू.24.5 लाख की लागत से म्यूरल लगाने का कार्य। कैनाल रोड़ स्थित गंगोत्री विहार में रु.12.00 लाख की लागत से ढलान पर स्थित पार्क का सौन्दर्याकरण का कार्य। शिप्रा विहार पार्क-02 में रु.24.85 लाख की लागत से आरबोरीकल्चर का (लोकार्पण) कार्य।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महामनगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, निर्मला थापा, संजय नौटियाल, सतेंद्र नाथ, कमल थापा, मंजीत रावत, एमडीडीए के उद्यान अधिकारी आसाराम जोशी लोनिवी के ईई जितेंद्र त्रिपाठी, जलनिगम के ईई दीपक नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।