उत्तराखंड (देहरादून) 22 अक्टूबर 2025: यह दीपावली केवल दीपों से नहीं, बलिदानियों के साहस और बलिदान की शौर्य गाथा से भी रोशन हुई। क्लेमेनटाउन में स्थानीय लोगों ने बलिदानी जसवंत सिंह रावत स्मारक पर दीप जलाकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके अदम्य साहस और बलिदान की याद किया।
‘पहला दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में क्लेमेनटाउन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (सिट्रस) के संरक्षक एनं भाजपा नेता महेश पांडे ने कहा कि आज हम जो खुशियां मना रहे हैं, वे सैनिकों के साहस और बलिदान की वजह से संभव हैं। हर दीप, हर रोशनी, उनके जीवन की आहुति का प्रतीक है। हमें उनकी वीरता को न भूलना चाहिए और हर दिन उनके बलिदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए। उनका साहस हमें प्रेरित करता है, हमें हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है और हमें सिखाता है कि देश के लिए खुद को समर्पित करना कितना महान कार्य है। इस दौरान शक्ति केंद्र संयोजक पुष्कर सामंत, कैप्टन शिव गोयल, आरपी भट्ट, भगवान, रमेश, देवदत्त, देवराज, रामासरे, कैप्टन हरीश जोशी और होशियार सिंह आदि उपस्थित रहे।
