
उत्तराखंड (देहरादून) 1 अगस्त 2025: भारत सरकार की फर्जी वेबसाइट बनाकर क्यूआर कोड के जरिए डोनेशन मांगने का मामला सामने आया है। वेबसाइट स्पोर्ट एवार्ड चयन समिति से संबंधित है। वेबसाइट पर उत्तराखण्ड के गर्वनर को भी कमेटी के सदस्य के रूप में दर्शाया गया है। साइबर क्राइम के अपर उप निरीक्षक की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
अपर उप निरीक्षक साइबर क्राइम सुरेश कुमार ने शिकायत देते हुए बताया है कि 24 जुलाई को वे थाना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून पर दिवसाधिकारी नियुक्त थे। शाम करीब साढ़े चार बजे जब वे मेल चेक कर रहे थे, तब ऑनलाइन सर्किंग के दौरान उन्हें स्पोर्ट एवार्ड चयन समिति से संबंधित एक वेबसाइट दिखाई दी। जिसे खोलने पर एक क्यूआर कोड दिखा, जिसे डोनेशन के नाम पर रुपए जमा करने के लिए दिया गया था। उस वेबसाइट द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों जैसे कि युवा मामले और खेल मंत्रालय, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया और अन्य सरकारी संस्थानों के साथ अनुबंध होने का झूठा दावा किया जा रहा है। वेबसाइट पर वेबसाइट साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी की मंशा से अनुचित लाभ अर्जित करने की नियत से बनाई गई है। उत्तराखण्ड के गर्वनर को भी कमेटी के सदस्य के रूप में दर्शाया गया है। यह अपर उप निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।।