
उत्तराखंड (देहरादून) 13 मार्च 2025: सचिवालय में सोमवार को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में ड्यूटी पर तैनात दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है।
पुलिस अधीक्षक (सीएमसुरक्षा) टीसी मंजूनाथ ने इसे गंभीर घटना मानते हुए मौके पर ड्यूटी में तैनात दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ उन्हें उनकी मुल युनिट और जिले के लिए अवमुक्त कर दिया है।
बता दें सोमवार को सचिवालय में तैनात एक चालक में खुद पर देवता आने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री धामी के सामने ही सरकार पर संकट आने का दावा करते हुए जबरदस्त नाटक किया था।बाद में सुरक्षाकर्मि उक्त चालक को पड़ककर ले गए थे। इस घटना के बाद अब इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक मानते हुए ड्यूटी पर तैनात दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है।