
उत्तराखंड (देहरादून) 1 मार्च 2025: विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारियों को नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने सम्मानित किया। नवनियुक्त जिला संयोजक और जिला महामंत्री को शुभकामनाएं दी। सेलाकुई विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण करने पर शनिवार को सेलाकुई चौधरी फार्म हाउस में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी ने पदाधिकारी शेखर बंसल को जिला संयोजक और रमेश ढोंढियाल को जिला महामंत्री बनने पर उनको पटका पहनाकर सम्मानित किया। दोनों पदाधिकारियों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभका-मनाएं दीं। सु्मित चौधरी ने कहा कि हिंद्त्व हमारी संस्कृति और धर्म की पहचान है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन समाज और धर्म के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। इस मौके पर सचिन चौधरी, हर्षवर्धन, जयशिका अग्रवाल, सुमित, तुषार, गयादत्त शुक्ला,विनीत, उमेश जोशी आदि मौजूद रहे।