
उत्तराखंड (देहरादून) 11 फरवरी 2025: आईटी पार्क के पास रहने वाली एक महिला की नाबालिग बेटी घरसे साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा का कैश लेकर निकल गई। बेटी का कोई,सुराग न मिलने पर महिला ने रायपुर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है। सिद्धार्थ लॉ कालेज आईटी पार्क के पास रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि 30 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए 3 लाख 70 हजार रुपये लेकर चली गई,जो अब तक वापस नहीं आई है। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया।