
उत्तराखंड (देहरादून) 8 फरवरी 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है। योगी पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में रुके हुए हैं। शुक्रवार को वह अपनी भतीजी की शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए।
अपने बड़े भाई की बेटी यानी भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी में शामिल होने पैतृक गांव आए सीएम योगी अपने घर में ही रुके। सीएम योगी घर के शादी के सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। शुक्रवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तमाम व्यवस्थाओं का भी अपडेट भी ली।
भतीजी की हल्दी मेहंदी की रस्म से लेकर शादी के सभी कार्यक्रमों में सीएम योगी बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे।सभी मेहमानों का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया और बारात के मांगलिक कार्यक्रमों में वह शामिल भी होते रहे।शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ अपने स्टाफ के साथ सुबह गांव में घूमने निकले। इस दौरान सीएम योगी ने गाँव के लोगों से बातचीत भी की ।