
उत्तराखंड (देहरादून) 22 जनवरी 2025: निकाय चुनाव के दष्टिगत गुरुवार 23 जनवरी को प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों व निजी संस्थानों में सवेतन अवकाश रहेगा। इसके लिए शासन ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। पर्व में जारी आदेश में केवल निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों में ही अवकाश घोषित किया था। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निकाय चुनावों के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है। सभी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सके इसके दृष्टिगत इस दिन राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द निकाय, वाणिज्यिक संस्थान में कार्यरत सभी कार्मिकों का सवेतन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।