
उत्तराखंड (देहरादून) 29 मई2024: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अलग-अलग जगहों पर करीब 66 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। इन सभी मामलों में प्राधिकरण की ओर से विगत 22 मई को ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए थे।कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को जसपाल राणा सू्टिंग रेंज पौधा देहरादून के पास करीब 6 बीघे की अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्तकिया गया। वहीं गुरुद्वारा रोड बशेखवाली कंडोली देहरादून स्थित करीब 50 बीघा अनाधिकृत प्लाटिंग को भी ध्वस्त कर दिया गया। कांसवाली कंडोली देहरादून स्थित करीब 10 बीघा अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया कार्रवाई के दौरान एई शैलेंद्र सिंह रावत, जेई विपिन सैनी एवं सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह के साथ भारी पुलिसबल मौजूद रहा। वहीं, एमडीडीए ने मसूरी में बासाघाट गांव रोड के ऊपर पारस जैन के अवैध निर्माण को सील कर दिया।निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत कराए होरहा था।