
उत्तराखंड 3 मई 2024: उत्तराखंड में बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता लैंड स्लाइडिंग के कारण बंद हो गया है। चमोली-बद्रीनाथ एनएच पर भूस्खलन का मलबा जमा है। बताया जाता है कि बुधवार शाम को ही यहां लैंड स्लाइडिंग हुई थी। उसके बाद से मार्ग बंद हो गया है। हालांकि, सड़क पर से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन इतनी देर बाद भी पत्थरों को नहीं हटाया जा सका है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को यहां लैंड स्लाइडिंग हुई थी उसे समय से लेकर अभी तक मार्ग बाधित है। ऐसे में कहीं ना कहीं यह परेशानी का सबब बन रहा है । क्योंकि इस समय हर कोई बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जा रहे हैं। वहीं यात्रा तैयारी सहित स्थानीय लोग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भी जा रहे हैं।मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।