उत्तराखंड (देहरादून) 10 नवंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की विकास यात्रा को हर उत्तराखंडी का संकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की यह यात्रा अद्भुत रही है। उन्होंने इस बदलाव को सबको साथ लेकर चलने की नीति का नतीजा बताया है।
प्रधानमंत्री ने रजत जयंती समारोह में कहा कि नए राज्य के साथ कई चुनौतियां होती हैं। बजट, आय, आधारभूत संसाधन आदि से नए राज्यों को जूझना पड़ता है। इन्हें अधिकतर केंद्र के भरोसे रहना पड़ता है। उत्तराखंड ने इन तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए सफलता की कई गाथाएं लिखी हैं। आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी हैं। राज्य का बजट 4000 करोड़ से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बिजली उत्पादन में चार गुना हो गया है। राज्य में पहले सिर्फ एक मेडिकल कालेज था और इनकी संख्या 10 पहुंच गई है। वैक्सीन कवरेज पहले 25 प्रतिशत था, अब हर गांव इसके दायरे में लाते हुए इसे 100 प्रतिशत कर दिया गया है। सेब व कीवी उत्पादकों को डिजिटल करेंसी में अनुदान का भुगतान किया जा रहा है। इसकी सभी प्रशंसा भी कर रहे हैं। हर वर्ष चारधाम समेत अन्य पवित्र धामों पर लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। इनकी यात्रा भक्ति का मार्ग खोल रही व राज्य की अर्थव्यवस्था का भी जिक्र कर रही है।
