उत्तराखंड (देहरादून) 6 सितंबर 2025: देहरादून सर्व माइक्रोपवनेश इंडिया एसोसिएशन कंपनी, दून समृद्धि निधि लिमिटेड एवं दून इंफ्राटेक कंपनी की ओर से करोड़ों की ठगी के शिकार निवेशकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस कार्यालय में पहुंचे पीड़ितों ने एसएसपी के समक्ष शिकायतों के संबंध में प्रार्थनापत्र के माध्यम से अवगत कराया।
पीड़ितों ने बताया कि सर्व माइक्रोफाइनेंस इंडिया एसोसिएशन कंपनी, दून समृद्धि निधि लिमिटेड एवं दून इंफ्राटेक कंपनी के पदाधिकारियों ने भोले-भाले लोगों को अपनी लोक लुभावन योजनाओं जिसमें दैनिक जमा, आवृति जमा, फिक्स डिपाजिट, मंथली इनवेस्टमेंट प्लान, सुकन्या प्लान आदि का लालच दिया। ठगों ने उन्हें झांसे में लेकर स्कीमों का लालच दिया और करोड़ों रुपये जमा कराए। उन्हें जमा रकम पर अतिरिक्त ब्याज व मुनाफा देने का प्रलोभन दिया। धोखे में रखकर कंपनी में निवेश कराया गया। समयसीमा पूर्ण होने के उपरांत भी निवेशकों की ओर से जमा की गई मूल धनराशि को भी वापस किए जाने में आनाकानी करते हुए भोले भाले लोगों की मेहनत की कमाई को हड़प ली। इसके बाद कंपनी के मुख्य संचालक फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
