उत्तराखंड (देहरादून) 5 अक्टूबर 2025: प्रेमनगर के केहरी गांव स्थित साईं मंदिर एवं खाटू श्याम मंदिर में एक शाम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में बाबा के भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे। रंग-विरंगी सुगंधित फूलों की मालाओं से किया गया बाबा का श्रृंगार खास रहा। दूर-दूर से दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्त उमड़े।
शनिवार सुबह 10 बजे से मंदिर और परिसर को रंग-विरंगी लाइटों से सजाया गया। इसके बाद खाटू श्याम का श्रृंगार हुआ। भजन संध्या में देहरादून के अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, पंजाब, ऋषिकेश, हरिद्वार, गाजियाबाद से श्याम बाबा के भक्त पधारे। शुरुआत दिल्ली के भजन गायक एवं टीवी कलाकार आरके सक्सेना ने गणेश वंदना से की। भजन संध्या में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर, अन्य पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, डा. स्वाति मिश्रा, दर्जा प्राप्त रजनी रावत, मंदिर के संस्थापक सुरेश चावला, कार्यक्रम संयोजक कार्तिक चावला, जगदीप कुमार राणा, घनश्याम आदि मौजूद रहे।
