उत्तराखंड (ऋषिकेश) 6 अक्टूबर 2025: रुड़की के कारोबारी ने फेसबुक पर लाइव आकर गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली। राफ्टिंग गाइडों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कारोबारी ने कुछ लोगों पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से करीब 22 किलोमीटर आगे गुलर चौकी के पास गंगा में शाम करीब पांच बजे एक शव मिलने की सूचना राफ्टिंग गाइडों ने दी। सूचना पर गुलर चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गाइडों की सहायता से शव को गंगा से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय सौरभगुप्ता उर्फ मुकुल पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी बी-3, सोलानी एन्क्लेव, न्यू आदर्श नगर, रुड़की के तौर पर हुई। जांच में पता चला कि आत्महत्या से पहले सौरभ गुप्ता फेसबुक पर लाइव आए थे। उन्होंने अपने मुकुल नाम की आइडी से लिखा कि उनकी जिंदगी का सफर यहीं तक था। वह जहरीला पदार्थ खाकर गंगा मैया की गोद में समा रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में मौत का कारण कुछ लोगों पर मानसिक दबाव बनाना लिखा। चौकी प्रभारी रतूड़ी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
