
उत्तराखंड(देहरादून)13 अप्रैल 2024: सोशल मीडिया पर गढ़वाली समाज के लोगों को गाली देने वाले युवक पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित किया है।
आरोपी के खिलाफ तीन दिन पहले कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमे हरिद्वार और अन्य क्षेत्र में भेजी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते दिनों जिले के साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो का संज्ञान लिया । और 9 अप्रैल को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की पहचान जतिन चौधरी निवासी बहादुरपुर जट पथरी हरिद्वार के रूप में हुई । आरोपी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम के माध्यम से वायरल किया।
जांच में पता चला है कि यह वीडियो उसने एक शादी समारोह में बनाया था। एसपी ने बताया कि आरोपी जतिन चौधरी के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी जतिन चौधरी के बारे में और पता लगाया जा रहा है।