
पेट में लगी गोली महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड (देहरादून) 12 अप्रैल 2024: बृहस्पतिवार को कॉलेज के युवकों के दो गुटो में इतना विवाद बढ़ गया की गोली तक चल गई। गोली एक युवक के पेट में लगी जिसकी हालत नाजुक है। उसका इलाज श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में चल रहा है।
इन लोगों के बीच में भी इस घटना के बाद पटेल नगर पुलिस ने एक युवक को नामजद कर अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का यह कहना है कि फायरिंग किसने की अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। एक पक्ष के सहारनपुर जिले के सरसावा निवासी जितिन चौधरी ने पुलिस को ताहिर दी है। उसने बताया कि वह सुभाष नगर में अपनी रिश्तेदार के यहां रहता है। बुधवार को वह लोग दोस्त की बहन की जन्मदिन पार्टी करने के बाद राजपुर रोड से लौट रहे थे। जब लड़की के घर रतनपुर के पास पहुंचे तो उनका पीछा कर रहा विनीत भट्ट अपनी आवाज लगाई। विनीत अपने अन्य साथियों के साथ वहां मौजूद था। जतिन दोस्त की छोटी बहन के साथ कार से अपने घर जाने लगा तो रास्ते में विनीत और उसके दोस्तों ने पर उसे पर हमला कर दिया।
कुछ देर बाद जतिन ने भी अपने दोस्तों को वहां बुला लिया और दोस्त की बहन को एसबीटी छोड़ने जाने लगा विनीत भट्ट ने अपने दोस्तों के साथ दोबारा हमला किया और हमला करते हुए फायर कर दिया। फायरिंग में जतिन के दोस्त आशीष के पेट में गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को श्री महंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पटेल नगर कोतवाली कमल कुमार लुठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । और मामले की जांच की जा रही है।