
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं।
उत्तराखंड (देहरादून) 11 अप्रैल 2024: शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इसकी वजह से जोड़ों में दर्द, सूजन और किडनी स्टोन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यूरिक एसिड को कंट्रोल करना बहुत जरूरी हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक अपशिष्ट पदार्थ है, जो प्यूरीन नामक केमिकल के टूटने से बनता है। आमतौर पर, हमारी किडनी इसे फिल्टर करके पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकाल देती है। लेकिन जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती है, तो यह पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाता है और जोड़ों के आसपास जमा होने लगता है। हाई यूरिक एसिड की समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उचित उपचार लेना चाहिए। इसके अलावा, कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको ऐसा ही एक असरदार घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो यूरिक एसिड को कम करने में मदद कर सकता है।
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड लेवल को कम करने के लिए शहद के साथ नींबू के रस का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, शहद और नींबू, दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, नींबू के रस में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। वहीं, शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो जोड़ों की सूजन और दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इन दोनों का एक साथ सेवन करने से हाई यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए आप रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक चम्मच शहद में नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर इसका सीधे तौर पर भी सेवन कर सकते हैं। नियमित रूप से शहद और नींबू के रस के मिश्रण का सेवन करने से यूरिक एसिड को कंट्रोल शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए आप रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो एक चम्मच शहद में नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर इसका सीधे तौर पर भी सेवन कर सकते हैं। नियमित रूप से शहद और नींबू के रस के मिश्रण का सेवन करने से यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।