
उत्तराखंड (देहरादून) 6 जून 2025: नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले को बसंत विहार पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से नाबालिग बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओ मे कार्रवाई की जा रही है। थाना बसंत विहार पुलिस के अनुसार पीड़ित ने शिकायत दी कि उसकी नाबालिक पुत्री को लक्ष्मण कुमार बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर अपहर्ता नाबालिक को आरोपित लक्ष्मण कुमार के साथ रेलवे स्टेशन लखनऊ से तलाश किया गया । आरोपित लक्ष्मण कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट कटरा मुजफ्फरपुर बिहार (हाल पता गाधीग्राम कांवली बसंत विहार) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।