
उत्तराखंड (देहरादून)9 अप्रैल 2024: साइबर ठगों ने ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर दून की एक युवती से करीब 90 हजार रुपए की ठगी कर ली। युवती की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा द्जकर लिया है।
बालावाला की रहने वाली दीप्ति थपलियाल से पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसे कुछ समय पहले ऑनलाइन प्लेटफार्म से मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को अमेजन का अधिकारी बताया इसके बाद कथित अधिकारी ने उसे एक लिंक भेजा। जिसे खोलकर उसने सारी जानकारों भर दी। सारी जानकारी भरने के बाद उनकी ओर से उसे 80 रुपये का रिवॉर्ड मिला। उस
रिवार्ड के बाद कई टास्क आए , जिनको उसने पूरा किया। इन्हीं टास्क के दौरान उसने झांसे में लेकर 88,700 रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद उसे मैसेज किया गया की टैक्स की 61.400 रुपये भरने के बाद ही उसे रकम मिलेगी । उसे बार-बार टैक्स की रकम भरने को कहा जा रहा है । उसने जब अपने स्तर से पता किया तो पता चला कि वह कोई अमेजन का अधिकारी नही बल्कि फ्रॉड है। दीप्ति की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नंबर के जरिए पुलिस ठगों की जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है।