
लूट का खुलासा, 32 हजार कैश बरामद।
उत्तराखंड (देहरादून) 7 अप्रैल 2024: दून पुलिस ने प्रेमनगर में हुई लूट का खुलासा किया है।एक आरोपी को दबोचते हुए उससे 32 हजार की नकदी के साथ ही लूटी गई अंगूठी भी बरामद की है।दुसरा आरोपी फरार है। प्रेमनगर क्षेत्र में 20 मार्च को संगीता गुप्ता पत्नी विपिन निवासी निकट सिनर्जी हॉस्पिटल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त विकास व उसके साथियों ने पीड़िता के पति विपिन पर हमला कर सोने की ज्वेलरी छीन कर फरार हो गए थे।
एसएसपी ने अधिकारियों को घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए।थानाध्यक्ष प्रेमनगर की ओर से कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने तमाम इलाकों में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए पुलिस को दो आरेपियों को घटना मे शामिल होना पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए शनिवार को घटना में शामिल एक आरोपी विकास धीमान को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से घटना में लूटी गयी अंगूुठी व अन्य आभूषणों के साथ 32 हजार रुपए भी बरामद किए,आरोपी ने पुलिस को पृछताछ मेंबताया कि उसके साथ घटना में एकअन्य आरोपी प्रकाश भी शामिल है.लेकिन वह फरर है। गिरफ्तार आरोपी विकास धीमान ग्राम जाटोवाला थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। जबकि फरार आरोपी अनित उर्फ नित्ता पुत्र सुरेंदर निवासी ग्राम टापू माज्री थाना बुड़िया जिला यमुनानगर हरियाणा शामिल है।