
उत्तराखंड (देहरादून) 6 अप्रैल 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 11 अप्रैल को हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पहले12 अप्रैल को ऋषिकेश में उनकी जनसभा प्रस्तावित थी।
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मामूली बदलावे आया है । एहले वह 12 अप्रैल को ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, जिसमें पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने का कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम को बदल दिया गया है।
अब मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश के बदले हरिद्वार में आएंगे और भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।मोदी के कार्यक्रम में बदलाव के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को भी बदलना पड़ेगा । उन्हें 11 अप्रैल को रुड़की और किच्छा मेंचुनाबी जनसभा को संबोधित करने आना था । भाजपा के सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम मैं बदलाव किया जाएगा।