शोर मचाने पर घर से 200 मीटर की दूरी पर छोड़ भागा।
उत्तराखंड (श्रीनगर) 6 अप्रैल 2024 : क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है ।यहां श्रीकोट गंगानाली में घर के पास खेल रही 7 साल की बच्ची की गुलदार उस वक्त उठा ले गया जब वह अपने पिता के साथ आंगन में खेल रही थी। परिजनों व स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बच्ची सिया घर से करीब 200 मीटर खुन से लतपथ मिली। उसे उपचार के लिए बेस चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमंस ऋषिकेश रेफर किया गया है।
वर्तमान सभासद विभोर बहुगुणा ने बताया कि श्रीकोट के गंगनाली में बेस अस्पताल कॉलोनी के पास सोनी कुमार परिवार समेत कच्चा मकान बनाकर रहता है। उनके चार बच्चे और पत्नी हैं। शुक्रवार को करीब 8:00 उनकी 6 वर्षीय बेटी सिया को घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार उसे अपने पंजों में दबोच कर जंगल की तरफ भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनते ही परिजनों ने हल्ला मचा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोगों की तरफ से खोजबीन शुरू की। घर से कोई दूरी पर ही बच्ची के कपड़े बरामद हुए।
घर से 200 मीटर की दूरी पर लड़की गंभीर हालत में पड़ी मिली। उसके गले समेत शरीर पर कई हिस्सों में गुलजार के पंजों के गहरे जख्म मिले गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल ले गए। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। घटना के 1 घंटे के बाद भी मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
