
उत्तराखंड (उत्तरकाशी) 3 अप्रैल 2024: टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने मंगलवार को उत्तरकाशी में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहां की टिहरी के लोकसभा सीट पर जनता अब परिवर्तन चाहती है।
मंगलवार को डुबा,भटवाड़ी में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला और पार्टी अध्यक्ष करन मेहरा का स्वागत किया। गुनसोला ने कहा कि उनका रास्ता साफ सुथरा है। वह जनता की सेवा करते हैं और करना चाहते हैं। जनता परिवर्तन चाहती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने अंकित हत्याकांड का मुद्दा भी उठाया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष राणा, कमल सिंह रावत, घनानंद नौटियाल, दीपक मौजूद रहे।