
उत्तराखंड (देहरादून) 1 अप्रैल 2024: रातके समये धारदार हथियारों से दो युवकों पर हमला कर हाथ-पैर तोड़ने का आरोप लगा है। मामले में डालनवाला कोतवाली पलिस ने नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि हमलावरों ने रॉँड, खुखरी,पिस्टल, नुकीले हथियारों से हमला किया है। सहस्त्रधारा क्रासिंग के रहने वाले देवेंद्र दानू का आरोप है कि दो दिन पहले रात् करीब साढे. दस बजे शुभम्,अपने साथियों के साथ आया। डीएवी कॉलेज के बाहर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने रॉड,खुखरी, पिस्टल, नुकीले हथियारों से हमला किया। हमले में उसके साथी आशीष मंदौली का बांया पैर टूट गया ओर उसका दायां हाथ फेक्चर हुआ है । गोली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी भी दी। डालनवाला पुलिस का कहना है किे हरियाणा नंबर की कार प्रकाश में आई है। शभम के खिलाफ नाम्जद मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।