
उत्तराखंड (हरिद्वार) 22 नवंबर 2024 उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की 22 से 29 नवम्बर तक चलने वाली परीक्षाओं के मध्य नजर परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चौहान ने दी। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) की लिखित परीक्षा 2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) 22 नवम्बर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जनपद हरिद्वार में उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के परीक्षा भवन में आयोजित की जायेगी। परीक्षा को नकल विहीन,सुव्यवस्थित, निर्विष्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है। परीक्षा केंद्रों के आस पास की 200 मीटर की सीमा के अंतर्गत बिना अनुमति के कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस आदि नहीं निकाली जा सकेंगी। किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन आदि पर रोक रहेगी।