
पूर्व सैनिकोंने सेलाकुई थाने का जमकर काटा हंगामा
उत्तराखंड (देहरादून)29 जुलाई 2024: पूर्व सैनिकों ने रविवार को सेलाकई थाने का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष को थाने में थप्पड़ मारा।कहा कि थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
रविवार को बड़ी संख्या में थाने में पहुंचे पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष निरंजन सिंह ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मारा है। बताया। कि शनिवार रात दस बजे उन्हें जानकारी मिली की एक हॉस्टल के सामने कुछ युवक और युवतियां हंगामा कर रहे हैं, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी हंगामा कर रहे युवक, युवतियों को थाने में ले गए और उन्हें भी थाने बुलाया गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि जब वो अपने कूछ साथियों के साथ थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्रता की। अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही उन्हें थप्पड़ जड़ा। थानाध्यक्ष इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपने मातहत कर्मियों को मुझे हवालात में डालने का आदेश दे दिया। साथियों ने बड़ी मुश्किल से मुझे थानाध्यक्ष के चंगुल से छड़ाया। रविवार को थाने में पूर्व सैनिकों के डटे रहने से तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हो गई।जिसके बाद मौके पर एसडीएम विकासनगर और एसपी देहात पहुंची। इससे पूर्व सीओ थाने में पहुंच चुके थे। एसपी देहात लोकजीत सिंह ने पूर्व सैनिकों को मामले की सीओ से जांच कराने का आश्वासन दिया, लेकिन पूर्व सैनिक नहीं माने। कई देर तक बहस के बाद एसपी ने दूसरे सर्किल को जांच अधिकारी नामित करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पू्व सैनिकों ने थाने का घेराव समाप्त किया।