भारी बारिश से गंगोत्री धाम में भागीरथी का जलस्तर बढ़ा
उत्तराखंड (उत्तरकाशी)27 जुलाई 2024: उत्तरकाशी गंगोत्री घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंगोत्री धाम में अचानक भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया। हालांकि, समय रहते सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।
जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से धाम के स्नान घाट जलमग्न हो गए हैं। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और SDRF के जवान मौके पर तैनात हैं। जो कांवड़ियों को जल भरते हुए सचेत कर रही है।
टिहरी- तोली गांव में एक मकान पर मलबा आने से माँ-बेटी की मौत
आज 27 जुलाई 2024 को थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की संभावना है।
उक्त घटनास्थल बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूरी पर है, जिसमें एक किलोमीटर पैदल मार्ग है।
उक्त सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की।
SDRF व जिला पुलिस द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी एक महिला सरिता देवी का शव रिकवर कर लिया है।
SDRF द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी माँ-बेटी,
1. सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष
2.अंकिता, उम्र 15 वर्ष,
ग्राम तोली के शव मलवे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा द्वारा भारी बारिश की दृष्टिगत SDRF टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया है।
