
उत्तराखंड (देहरादून) 24 जून 2024: विकासनगर, सहसपुर और सेलाकुई में रविवार को पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 91 मकान मालिकों के 10-10 हजार के चालान किए गए। 55 संदिग्ध लोगों को कोतवाली और थाने लाकर सत्यापन करवाया गया।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने पांच टीम गठित कर डाकपत्थर सिंचाई विभाग की कॉलोनी में 450 आवासों में अवैध रूप रह रहे लोगों का सत्यापन किया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि 11 अवैध कब्जा धारकों पर किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 10-10 हजार के चालान की कार्रवाई की गई। वहीं, पुलिस ने 13 संदिग्ध लोगों को कोतवाली ले जाकर सत्यापन करवाया। वहीं, सत्यापन न करवाने पर 52 लोगों के पुलिस एक्ट के तहत चालान किए। करीब 13 हजार रुपये का अर्थदंड वसूल किया।
सेलाकुई थाना पुलिस ने जमनपुर, बाया खाला, पुरबिया लाइन, पीठ वाली गली और शिवनगर बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 50 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सहसपुर थाना पुलिस ने चौई बस्ती और रामपुर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 30 मकान मालिकों के चालान किए गए। बताया कि 42 संदिग्ध लोगों का थाने में लाकर सत्यापन करवाया गया। सीओ विकासनगर भाष्कर लाल शाह ने बताया कि सत्यापन अभियान जारी रहेगा।