
वॉक के लिए निकले मुख्यमंत्री स्कूली बस में हो गए सवार, बच्चों से दिल खोलकर कीं बातें।
उत्तराखंड (उधम सिंह नगर)12 अप्रैल 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।इस दौरान वे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस में सवार हो गए। मुख्यमंत्री को बस में देख छोटे बच्चे बेहद खुश नजर आए सीएम ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं और उनका हालचाल जाना।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।सीएम धामी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें एक स्कूल बस जाती दिखी, जिसमें बच्चे सवार थे।सीएम ने बस रुकवाई और उसमें सवार हो गए स्कूल बस में छोटे छोटे बच्चे सीएम को देख काफी उत्साहित और खुश नजर आए इस दौरान बस में मुख्यमंत्री धामी ने भी बच्चों से दिल खोलकर बातें कीं।
मुख्यमंत्री धामी का इस तरह का अलग अंदाज पहले भी देखने को मिला है। वे अक्सर सुबह के समय जहां भी होते हैं। मॉर्निंग वॉक करते हुए कभी किसी गांव में पहुंच जाते हैं । तो कभी किसी शॉप पर लोगों का हालचाल जानने पहुंच जाते हैं।