उत्तराखंड (देहरादून) 1 अगस्त 2024: राह चलती युवती से मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए क्लेमेंटाउन पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है।पुलिस के अनुसार बीते रोज मुस्कान मलिक निवासी हिमाद्री हाउस ने शिकायत दी कि 29 जुलाई की शाम वह ग्राफिक एरा की ओर जा रही थी।तभी पीछे से आया बाइक सवार एक बदमाश उसका फोन लूटकर भाग गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश राजकुमार निवासी ग्राम भनेड़ा थाना किरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश (हालनिवासी टर्नर रोड पटेल नगर) को लूटे गए मोबाइल व घटना में इस्तेमाल बाइक के साथ पिपलेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही उसने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। इससे पूर्व भी वह चोरी की घटना में जेल जा चुका है।
