
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग)22 जून 2024: ट्रैक्टर को ढलान पर खड़ा कर उसमें कूड़ा भरा रहा था। पर्यावरण कर्मी व चालक कूड़े को उठाकर ट्रैक्टर में भर रहे थे। इस दौरान किसी अंजान द्वारा खड़े ट्रैक्टर में छेड़खानी की गई, जिससे वह सीधे नीचे की तरफ दौड़ने लगा।
केदारनाथ धाम में बीते दिनों एक ऐसी घटना हुई जिसे देख सब हैरान थे। धाम में गोल चबूतरे पर खड़ा पंचायत का ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के खुद ही दौड़ पड़ा। जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं, अब घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर को ढलान पर खड़ा कर उसमें कूड़ा भरा रहा था। पर्यावरण कर्मी व चालक कूड़े को उठाकर ट्रैक्टर में भर रहे थे। इस दौरान किसी अंजान द्वारा खड़े ट्रैक्टर में छेड़खानी की गई, जिससे वह सीधे नीचे की तरफ दौड़ने लगा।
इस दौरान वहां कोई यात्री व अन्य लोग नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। धाम में मौजूद अधिशासी अधिकारी चंद्रेशेखर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।