
उत्तराखंड (पौड़ी गढ़वाल) 26 मई 2024:परिजन जब युवक को उपचार के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। तब रास्ते में उसने दमतोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम और सीएमओ पौड़ी से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों ने कहा कि लचर स्वास्थ्य सेवा के चलते परिवार ने असमय बेटा खो दिया है।
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के नैनीडांडा ब्लॉक के एक गांव में युवक के बीमार पड़ने पर उसे एक के बाद एक कुल चार अस्पतालों ने उसे रेफर किया। परिजन जब युवक को उपचार के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। तब रास्ते में उसने दमतोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम और सीएमओ पौड़ी से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों ने कहा कि पहाड़ में लचर स्वास्थ्य सेवा के चलते परिवार ने असमय बेटा खो दिया है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी नैनीडांडा से स्पष्टीकरण मांगा है।उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।