
नगर निगम का फर्जीवाड़ा सीडीओ की जांच में खुलासा डीएम को साँपी गई रिपोर्ट।
उत्तराखंड (देहरादून) 9 मई2024: सफाई व्यवस्था में लगाए| गए कर्मचारियों के वेतन के नाम पर फर्जीवाड़े की जांच पूरी हो गई है।सीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। डीएम के स्तर पर अब कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने सभी 100 वाड़ों में सफाई के लिए स्वच्छता समितियां गठित थी। इसमें एक वार्ड में 8 से 12सफाई मित्र रखे गए थे। इन सभी का वेतन स्वच्छता समिति के खाते में एक मुश्त भेज जाता था और समितियां सफाई मित्रों को मानदेय देती थी।निकाय का कार्यकाल खत्म होने पर डीएम सोनिका को बतौर प्रशासक कीजिम्मेदारी मिल गई। इस दौरान निगम से जुड़ी कई शिकायतें उनके पास आई। जिसमें निगम ने सफाई मित्रों का वेतन का फर्जीवाड़ा भी था।
डीएम ने इसकी जांच सीडीओ को सौप दी। जिसमें समितियों के एक-एक कर्मचारी की भौतिक उपस्थिति, आधारकार्ड और बैंक खाता की जांच की गई।जांच में पता चला है कि जितने कर्मचारी मौके पर दिखाए गए उतने कर्मचारी नहीं हैं। करीब 100 कर्मचारियों के वेतन का फर्जीवाड़ा सामने आया है। सीडीओ झरना कामठान ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। खुलासे से कर्मचारियों में हडकंप मचा है। अब डीएम इस मामले में कार्रवाई करेंगी।