
पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर मुशर्रफ उर्फ छोटा।
उत्तराखंड (देहरादून) 29 अप्रैल 2024: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में डूंगा गांव में लूट का प्रयास में शामिल बदमाश और पुलिस के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई । घटना के बाद बदमाश को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया । वह विकास नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को लूट में शामिल बदमाश मुशर्रफ के डूंगा गांव में आने की सूचना मिली थी । इस पर पुलिस ने उसे गांव के जंगल में घेर लिया। खुद को घिरा देख मुशर्रफ ने पुलिस पर फायर झोक दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी फायर किया पुलिस की एक गोली उसके पैर में जा लगी। बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा वह कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश मुशर्रफ उर्फ छोटा निवासी कुंजाग्रांट एक शातिर अपराधी है। जो विकास नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसे पर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
घटना 18 अप्रैल को प्रेम नगर के डूंगा गांव में चार बदमाश चोरी के इरादे से एक घर में दाखिल हुए थे। इस बीच घर के मालिक की आंख खुल गई। शोर मचाने से पहले ही बदमाश ने बंदूक और तमंचे की बट से हमला कर दिया और सामान लूटकर भाग् गए। कणिका शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। इस बीच गत 25 अप्रैल को पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।बदमाशों ने पूछताछ में मुशर्रफ और अहकाम का नाम लिया।